कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज अधिकारियों की बैठक में जिले में धान खरीदी और कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी के दौरान लघु एवं सीमांत कृषकों को प्राथमिकता दिया जाए। प्रतिदिन खरीदी के अनुमान के आधार पर टोकन वितरण किया जाए। धान खरीदी समाप्ति के अंतिम सप्ताह पूर्व लक्ष्य के मुताबिक 90 प्रतिशत खरीदी पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने खाद्य एवं धान खरीदी से संबंधित विभाग के अधिकारियों को बफर लिमिट वाले समितियों से समय पर धान का उठाव पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में समय पर बारदानें की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। डीओ कटने के बाद राइस मिलर्स द्वारा धान का उठाव समयावधि में कर लिया जाए। उपार्जन केन्द्रों से संग्रहण केन्द्र कुण्डेलभाठा में धान भण्डारण की व्यवस्था भी प्रारंभ किया जाए। समीक्षा के दौरान खाद्य अधिकारी ने बताया कि 01 दिसम्बर से जिले में अब तक 7 लाख क्विंटल धान की खरीदी की गई है। कलेक्टर ने जिले में कोरोना जांच एवं वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए सभी बड़े धान उपार्जन केन्द्रों व बैंकों में आये लोगों का कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन हेतु टीम तैनात करने सीएमएचओ को निर्देशित किया। उन्होंने देवभोग व मैनपुर विकासखण्डों में कोविड-19 वैक्सीनेशन दल बढ़ाने के भी निर्देश दिये।
आयुष्मान कार्ड के संबंध में सीएमएचओ ने अवगत कराया कि जिले में 30 नवम्बर के बाद च्वाइस सेंटरों से उक्त कार्ड बनाने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। जिला अस्पताल गरियाबंद में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल ने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार सभी जिले में सी-मार्ट बनाया जायेगा। विभागीय समूहों के उत्पाद की बिक्री सी-मार्ट के माध्यम से होना है। उन्होंने कहा कि जिले में समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी और रागी की खरीदी वन विभाग के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने कृषि एवं विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिले में रबी फसल के रूप में कोदो-कुटकी और रागी की पैदावारी लेने कृषकों को प्रेरित करे। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने विभागीय शासकीय खरीदी को गंभीरता से लेते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को भण्डार क्रय नियम व शर्तो के अधीन ही खरीदी हेतु नियमों का पालन अपने स्तर पर सुनिश्चित करने निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं श्रीमती ऋतु वर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।