कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होने समय सीमा के लंबित प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों से वन-टू-वन जानकारी प्राप्त की और निराकरण के संबंध में संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 हेतु समर्थन मूल्य पर 01 दिसम्बर से की जा रही धान खरीदी सहित बारदाना , धान का उठाव, अनुबंध आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने कहा कि जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। उन्होने ढेरी लगाकर ही व्यवस्थित रूप से धान खरीदने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु संचालित टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति अब तक प्रथम डोज का टीका नहीं लगवाया है। उन्हे प्रोत्साहित कर उनका टीकाकरण किया जाएं। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने शासकीय कार्यालयों और स्कूल परिसरो को अतिक्रमण से मुक्त करने हेतु की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने शासकीय कार्यालयो और स्कूल परिसरो में किये गये अतिक्रमण को प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में विगत बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणामों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होने इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित किये जाने वाले बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी हेतु कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिये। अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन के लिए स्कूलो का चयन करने के निर्देश दिये। उन्होने अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन शाला समय हेतु निर्धारित समय के अलावा अन्य समय अर्थात् शाम 04 अथवा 05 बजे का समय निर्धारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने वर्तमान एवं भूतपूर्व पंचायत पदाधिकारियों से लंबित वसूली के संबंध में जानकारी प्राप्त की और लंबित वसूली के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना में पंजीयन की प्रगति और निरस्त प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की। उन्होने पंजीयन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होने जाति प्रमाण पत्र, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, आविवादित, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर आंचला, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री रोहित व्यास, संयुक्त कलेक्टर द्वय श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं श्रीमती नम्रता आनंद डोगरें, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।