बेमेतरा : कलेक्टर ने की कोविड टीकाकरण प्रगति की समीक्षा

बेमेतरा जिले मे हर घर दस्तक अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण की कार्यवाही जारी है। इस कार्य मे और अधिक गति प्रदान करने कलेक्टर ने आज खण्ड चिकित्सा अधिकारियों, जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रथम एवं द्वितीय खुराक के अटीकाकृत हितग्राहियांे को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पंचायत सचिव, कोटवार, मितानीन, पटवारी, रोजगार सहायक की टीम गठित की गई है। यह टीम एएनएम के साथ जाकर लोगों को टीकाकरण कर रही है।  प्रदेश के अन्य जिलों मे की तुलना मे बेमेतरा जिला मे टीकाकरण का प्रतिशत कम है इसे बढ़ाया जाना है। कलेक्टर द्वारा सर्व विभाग प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा गया कि शासन की महत्वपूर्ण अभियान ’’हर घर दस्तक अभियान’’ को सफल बनाने के लिए दिए गए दायित्वों का पालन करें इसके साथ ही सभी जिलेवासीयों से अपील करते हुए कहा गया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति अपना टीकाकरण अत्यंत आवश्यक रूप से करावें एवं परिवार के सदस्यों एवं बच्चों को सुरक्षित रखने में अपनी अमूल्य जिम्मेदारी को पूर्ण करें, आपके गांव में आने वाले दस्तक टीम का हर संभव मदद करें एवं सहयोग दें ’’हर घर दस्तक अभियान’’ को सफल बनाते हुए अपने गांव व जिले को कोरोना जैसे महामारी के रोकथाम व बचाव करने में योगदान दें। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, नवागढ़ श्री विश्वास राव मस्के, बेरला श्री संदीप ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *