कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर सीख कार्यक्रम जिले के 4 विकासखण्ड के 72 संकुुल में चलाया जा रहा है। उसी तारत्मय में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर मुन्नू सिंह ध्रुव की अध्यक्षता में जन शिक्षकों का सीख कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक किया गया। सीख कार्यक्रम जिला समन्वयक ने बताया कि अभी तक संचालित हो सीख केन्द्र मॉनिटरिंग की स्थिति व मॉडल सीख केन्द्र पर समझ बनाते हुए सीख केन्द्र का गांव चिन्हाकिंत की गई है। जिसमें सभी जन शिक्षकों को आवश्यकता अनुसार सीख पिटारा प्रपत्र प्रदान किया गया है, उसे सभी सीख मित्रों तक पहुंचाया जा सके।
इसी कड़ी में संकुल केंद्र मानी में सीख मित्र व शिक्षकों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के संबंध में उनकी समझ को और भी बेहतर करने के लिए सुझाव देते हुए ग्राम पंचायत रमगवां उपसरपंच हरि लाल सिंह द्वारा सीख मित्रों को भी सीख पिटारा प्रपत्र प्रदान किया गया। भाषा, गणित व खेल विषयों पर चयनित मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण आयोजित कर सीख मित्रों को प्रशिक्षित किया गया।