रायपुर से जगदलपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 लोग घायल, 40 से ज्यादा लोग थे सवार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना हुई महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस मेटावाड़ा आसना के पास पलट गई। इस बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिसमें से 20 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें से आधा दर्जन लोगों को ज्यादा गंभीर चोंट आई है। इस हादसे में किसी तरह की अप्रिय सूचना नहीं आई है। घायलों को जगदलपुर स्थित डिमरापाल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू से हुई चर्चा में उन्होंने बताया कि हादसा रात करीब 3 बजे की है। रायपुर से निकली महिन्द्रा ट्रेवल्स की बस जगदलपुर पहुंचने वाली थी, इससे ठीक पहले मेटावाड़ा आसना के पास बस ड्रायवर ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई की तरफ चली गई। चालक कुछ समझ पाता, इससे पहले यात्रियों से भरी बस पलट गई और तीन पलटी लेकर खाई में चली गई।

रात का सफर होने की वजह से बस में सवार लगभग यात्रियों की आंख लगी हुई थी। सभी यात्रियों को जगदलपुर ही उतरना था, लिहाजा पहुंचने का इंतजार था। बस अपनी नियमित रफ्तार में ही थी, लेकिन अचानक बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से बस खाई में जा गिरी और हादसा हो गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *