ओडिशा लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी

ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने राज्य में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी किए हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 26 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर तय की है।

ऑफिशियल नोटिस में बताया गया है आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में मिलने वाले अंको के आधार पर ही उम्मीदवारों को अंतिम चयन के बाद नियुक्ति दी जाएगी।

पदों की संख्या : 600

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू होने की तारीख – 26 अक्टूबर 2021

आवेदन की आखिरी तारीख – 25 नवंबर 2021

योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55% अंक जरूरी हैं।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 21 से 45 साल के बीच होना चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को शार्ट लिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

1. सबसे पहले ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएसी) की ऑफिशियल वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं।

2. होम पेज पर दिखाई दे रहे OPSC Asst Professor Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।

3. मांगी जा रही जानकारियों को भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

4. फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करें।

6. आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *