खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में ‘हमर खून, बचाहीं जिंदगी‘ अभियान के तहत अम्बिकापुर स्थित तकिया मजार शरीफ में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्त दान शिविर ऑल इण्डिया मुस्लिम फाउंडेशन एवं ओम सांई रक्तदान समिति द्वारा आयोजित की गई थी। मंत्री श्री भगत शिविर में अपना ब्लडप्रेशर जांच कराया।
उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविर में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम कांबले ने भी रक्तदान किया। इसके अलावा तकिया मजार शरिफ में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मंत्री श्री भगत ने इस दौरान रक्तदान के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले विभिन्न समाजसेवी संगठनों, चिकित्सकों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया।
इस मौके पर पार्षद श्री आलोक शुक्ला, श्री प्रवीण गुप्ता, इरफान सिद्धिकी, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्धिकी, जिला साक्षरता प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित थे।