नगरपालिका अधिकारियों की एक साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली ने पिछले सप्ताह इस साल मच्छर जनित वायरल बीमारी डेंगू के कारण पहली मौत की सूचना दी। शहर में अब तक 2021 में डेंगू के 723 मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले अक्टूबर में 382 मामले शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ एक हफ्ते में डेंगू के 243 मामले सामने आए। इसकी तुलना में पिछले साल की समान अवधि में डेंगू के 395 मामले सामने आए थे। 2019 में साल की इसी अवधि में 644 मामले सामने आए थे।
2015 में दिल्ली को सबसे ज्यादा डेंगू के प्रकोप का सामना करना पड़ा, जब लगभग 16,000 लोग प्रभावित हुए और 60 लोगों की मौत हो गई।