अधिकारियों ने कहा कि देर रात के घटनाक्रम में, राजस्थान सरकार ने दो एडीजी और 18 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों सहित 39 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार देर रात तबादला सूची जारी की गई।
जिन 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें दो अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और 15 जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शामिल हैं। एडीजी, पुलिस, कानून व्यवस्था, सौरभ श्रीवास्तव को एडीजी पुलिस मुख्यालय नियुक्त किया गया है, जबकि एडीजी ट्रैफिक स्मिता श्रीवास्तव को नागरिक अधिकार में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी), जयपुर रेंज, हवा सिंह घुमारिया ने अब महानिरीक्षक (आईजी), कानून व्यवस्था के रूप में पदभार संभाला है। उनकी जगह आईजी मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी संजय शोत्रिया ने ले ली।
बीकानेर, बारां, झुंझुनू, बाड़मेर, अजमेर, श्रीगंगानगर, पाली, बूंदी, झालावाड़, जालोर, बांसवाड़ा, कोटा ग्रामीण के एसपी और जयपुर पश्चिम और जोधपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) का तबादला कर दिया गया है.