छत्तीसगढ़ :छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारा नाका चौक पर रविवार को अपने-अपने धर्म के झंडे लगाने के नाम पर दो समूहों के बीच जमकर विवाद हुआ था।यह विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई। जिसके बाद से कवर्धा में मंगलवार को स्कूल ,कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद कर दिए गए है।कवर्धा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के घटना की कानूनी जाँच की मांग के लिए कवर्धा बंद का आह्वान किया था।जिसके कारण मंगलवार को पूरे कवर्धा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया।कवर्धा बंद के बाद से कवर्धा-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया है।मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ किया।वहीं पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।
आपको बता दें कि कवर्धा के देवारपारा में त्योहार से पहले लोग शहर में अपने धार्मिक झंडे लगाने की तैयारी कर रहे थे।इसी दौरान लोहारा नाका चौक पर बने डिवाइडर पर लगे डंडे पर झंड़ा लगाने की हक की लड़ाई शुरू हो गई थी। झंडे पर हमारा हक है कहते हुए दो समुदाय के सैकड़ों लोग आपस में भीड़ गए थे। स्थिति इतनी भयंकर थी कि मारपीट तक शुरू हो गई थी।