Indian Coast Guard Recruitment 2021: ग्रुप बी के इतने पदों पर होगी भर्ती, ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

इंडियन कोस्ट गार्ड ने चार्ज मैन, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप बी के पदों पर भर्ती के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट indiancoastguard.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर यानी 13 सितंबर तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 9 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35,400 रुपए से 1,12,400 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि चयनित उम्मीदवारों कि नियुक्ति चेन्नई, तूतीकोरिन, दिगलीपुर, कैंपबेल बे, जखाउ, कोलकाता और हल्दिया में की जाएगी।

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मैकेनिकल / मरीन / इलेक्ट्रॉनिक्स / प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा जनरल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज, अर्थमैटिक, जनरल इंग्लिश, मेंटल एबिलिटी और उक्त पदों से संबंधित अनुभव पर सवाल पूछे जाएंगे।

इंडियन कोस्ट गार्ड में ग्रुप बी पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन Director – General, Coast Guard Headquarters, Directorate of Recruitment, C -1, Phase 2, Industrial Area, Sector 62, Noida, UP – 201309 पर विज्ञापन जारी होने के 30 दिनों के अंदर भेजना होगा। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन के माध्यम से अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *