जगदलपुर : केंद्रीय मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने चित्रकोट होम स्टे के संचालक लछिन बघेल एवं उनके परिजनों के साथ किया जलपान

केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुण्डा एवं सांसद श्री दीपक बैज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आज टूरिज्म सर्किट के अंतर्गत चित्रकोट ग्राम में निर्मित होम स्टे के संचालक श्री लछिन बघेल एवं उनके परिजनों के साथ जलपान किया। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री श्री मुण्डा अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के अंतर्गत चित्रकोट पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने चित्रकोट के आस-पास के पर्यटन सर्किट में शामिल स्थानों के अलावा वनधन केंद्र धुरागांव के कार्यो का अवलोकन किया। ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा चित्रकोट जलप्रपात एवं अन्य पर्यटन स्थलो के भ्रमण हेतु आने वाले पर्यटकों को स्थानीय परिवेश का बोध कराने तथा परंपरागत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु होम स्टे का निर्माण किया गया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री श्री मुण्डा ने जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के ईको टूरिज्म के कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

जलपान के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री मुण्डा एवं अतिथियों को बस्तर के स्थानीय व्यंजन ठेठरी, बड़ा, चापड़ा चटनी, तिखूर से बना बस्तरिया पकवान, गुड़ चिंवड़ा, सीताफल आदि परोसा गया। केंद्रीय मंत्री एवं अतिथियों ने इन व्यंजनों का लुत्फ उठाया और बस्तर के इन स्थानीय एवं पारंपरिक व्यंजनों के स्वाद से अभिभूत होकर इसकी सराहना की।
  
 केंद्रीय मंत्री श्री मुण्डा के ग्राम चित्रकोट के इस होम स्टे में पहुंचने पर युवोदय के वालंटियरों तथा ग्रामीणों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने आत्मीय स्वागत किया। श्री मुण्डा ने युवोदय के वालंटियरों से उनके कार्यो के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वालंटियरों एवं ग्रामीणों को अपने ग्राम के विकास तथा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने को कहा। श्री मुण्डा ने चित्रकोट होम स्टे के संचालक श्री लछिन बघेल एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमति लच्छनदई एवं उनके बच्चों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना।

उन्होंने लच्छन बघेल एवं उनकी धर्मपत्नि को बच्चों के पढ़ाई-लिखाई के लिए विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान पूर्व विधायक श्री लच्छु कश्यप एवं ट्राईफेड भारत शासन के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण कृष्ण, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज के प्रबंध निदेशक श्री संजय शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन सरंक्षक श्री डी. आंनद बाबू, संभागायुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र, मुख्य वन सरंक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर श्री रजत बंसल, वनमण्डाधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी एवं अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *