कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज शनिवार को धान संग्रहण केन्द्र सरदा-लेंजवारा का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी को पुराने धान के उठाव मे तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएमओ ने बताया कि मिलर्स द्वारा धान का उठाव किया जा रहा है। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल, डीएमओ श्री कोसरिया उपस्थित थे।
बेमेतरा : कलेक्टर ने किया धान संग्रहण केन्द्र सरदा-लेंजवारा का निरीक्षण
