छत्तीसगढ़ :ढाई- ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर तंज कसा है.उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि, छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर कांग्रेस को प्रदेश की सेवा का मौका दिया लेकिन टी एस सिंह देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर चल रही रस्साकशी के कारण प्रदेश में विकास कार्य पिछले 2 महीनों से ठप हैं.उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की कांग्रेस के लिए सत्ता सुख प्राप्ति का साधन मात्र है, जनसेवा का माध्यम नहीं !
इस तरह सरोज पांडे ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ ने प्रचंड बहुमत देकर कांग्रेस की सरकार को प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया। पर आज एक बार फिर से स्पष्ट हो गया कि कांग्रेस के लिए सत्ता सुख भोगने का साधन है, जनसेवा का माध्यम नहीं।
दो महीनों से सभी विकास कार्य ठप कर सरकार घर के झगड़े सुलझा रही है, यह जनादेश का अपमान है।
— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) August 26, 2021
लाजमी है जब 72 के आंकड़े और दो तिहाई बहुमत के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी डोल रही है और कभी बाबा कभी भूपेश बोल रही है, तो ऐसे मौके में विपक्ष भला कैसे चुप रहेगा. भाजपा की तेजतर्रार नेत्री सुश्री सरोज पांडे ने लगे हाथ दिल्ली में जारी सियासी घमासान के बीच इसे जनादेश का अपमान बताते हुए सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. जिसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया है और प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है !