उत्तर बस्तर कांकेर : जिले में 64 घोटुल निर्माण के लिए 07 करोड़ 04 लाख रूपये स्वीकृत

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है। कांकेर जिले में 64 घोटुल निर्माण के लिए जिला प्रशासन द्वारा 07 करोड़ 04 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। घोटुल निर्माण के साथ ही उनका फेंसिंग, पेयजल के लिए हैण्डपंप खनन और सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार द्वारा    अंतागढ़ विकासखण्ड में 21, दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में 15, कांकेर विकासखण्ड में 07, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 16 और नरहरपुर विकासखण्ड में 05 घोटुल निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। फेंसिग, शौचालय, हैण्डपंप खनन सहित प्रत्येक घोटुल निर्माण के लिए 11 लाख रूपये की मान से प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
  

 अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कढ़ाईखोदरा, ग्राम पंचायत टेमरूपानी के ग्राम खोड़पानी, ग्राम फुलपाड़, ग्राम तालाबेड़ा, ग्राम पंचायत एड़ानार एवं ग्राम पंचायत एड़ानार के ग्राम मलमेटा, ग्राम सुरेवाही, मुल्ले, अर्रा, कोतकुड़, बण्डापाल, देवगांव, फुपगांव, बोड़ागांव, जेठेगांव, ग्राम पंचायत आमागांव के चिंगनार, ग्राम कलेपरस, भैंसासुर, मातला-ब, कोसरोण्डा और ग्राम पंचायत कोदागांव में घोटुल निर्माण, फेंसिंग, हैण्डपंप खनन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 11-11 लाख रूपये के मान से 02 करोड़ 31 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

    विकासखण्ड दुर्गूकांेदल ग्राम पंचायत हानपतरी के ग्राम बोदेली, ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से के मिचेवाड़ा, ग्राम पंचायत कोण्डरूज, ग्राम पंचायत हामतवाही के ग्राम एनहूर, ग्राम पंचायत सराधुधामरे के ग्राम हाटमरका तथा हुलघाट, ग्राम पंचायत हानपतरी, ग्राम पंचायत सराधुधामरे, ग्राम पंचायत पचांगी के ग्राम गुरवंडी, ग्राम पंचायत मंगहूर के बड़ेपराली, ग्राम पंचायत मंगहूर, ग्राम पंचायत सराधुधामरे के ग्राम नेरोंडाडीह, ग्राम पंचायत गोड़पाल के ग्राम उइकाटोला, ग्राम पंचायत आमाकड़ा तथा ग्राम पंचायत खुटगांव के ग्राम दोड़दे में घोटुल निर्माण कार्य, फेंसिंग, हैण्डपंप खनन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 01 करोड़ 65 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। कांकेर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मर्दापोटी, ग्राम पंचायत सुरेली के ग्राम कोरेठा, ग्राम पंचायत कापसी, ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के कानागांव, ग्राम पंचायत कोड़ेजुंगा के चिवरांज, ग्राम पंचायत ईच्छापुर के ग्राम आमाझोला और ग्राम पंचायत सिंगारभाट में घोटुल निर्माण कार्य, फेंसिंग, हैण्डपंप खनन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 77 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
  

 कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पित्तेभोड़िया, ग्राम पंचायत माचपल्ली, ग्राम पंचायत धरमपुर के मेहड़ा, ग्राम पंचायत सितरम, ग्राम पंचायत पानीडोबीर के चिलपरस, ग्राम पंचायत बेलगाल के ग्राम टेकामेटा, ग्राम पंचायत कामतेड़ा, ग्राम पंचायत ढोरकट्टा, परतापुर, पोरोण्डी, ग्राम पंचायत सुलंगी के ग्राम खुटगांव, ग्राम पंचायत पाड़ेंगा, जिरामतराई, कौड़ोसाल्हेभाट, इरकबुट्टा और ग्राम पंचायत इन्द्रप्रस्थ के ग्राम मुरावंडी में घोटुल निर्माण कार्य, फेंसिंग, हैण्डपंप खनन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 01 करोड़ 76 लाख रूपये तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धनोरा के ग्राम भीमाडीह, ग्राम पंचायत बांगाबारी, देवगांव, जामगांव और ग्राम पंचायत मांडरादरहा में घोटुल निर्माण कार्य, फेंसिंग, हैण्डपंप खनन एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 55 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *