GATE 2022:आईआईटी खड़गपुर में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 30 अगस्त 2021 से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा 2022 की जरूरी तारीखों की घोषणा की है। जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं वे गेट 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार, गेट (GATE 2022) एग्जाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 अगस्त 2021 से शुरू होगी। आईआईटी खड़गपुर की अधिकारिक वेबसाइट https://gate.iitkgp.ac.in पर गेट 2022 का शेड्यूल जारी किया गया है। यहां छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 सितंबर 2021 तक गेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

परीक्षा की तारीख
यह परीक्षा देश भर में 5, 6, 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑन लाइन मोड में आयोजित की जाती है। इसके लिए 200 एग्जाम सेंटर तैयार किए गए हैं।

रजिस्ट्रेशन फीस
इस एग्जाम के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है। वहीं, महिला और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 750 रुपये है।

इन 5 स्टेप्स में जानिए आवेदन की प्रोसेस
स्टेप 1. IIT Kharagpur की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर 30 अगस्त के बाद ऑनलाइन अप्लाई लिंक एक्टिव हो जाएगा।
स्टेप 3. इस लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जरूरी डीटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4. गेट 2022 का एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके ऑनलाइन फीस जमा करें। सबसे आखिर में फॉर्म रीचेक करके सबमिट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *