OPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स 2020 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

OPSC Admit Card: ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने 20 अगस्त को, ओडिशा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने OPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें कि ओडिशा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020, 27 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें पेपर-I सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, और पेपर-II दोपहर 1.30 बजे से 3.30 बजे तक होगा. परीक्षा, बालासोर, बेरहामपुर, भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर में आयोजित की जाएगी. पेपर- I में बहुविकल्पीय उत्तरों के साथ 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे, जबकि पेपर- II में 80 प्रश्न होंगे.
नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपना OPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:-
-ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.
-होमपेज पर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की लिंक पर क्लिक करें.
-OPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी प्रति डाउनलोड करके रख लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *