कोऑपरेटिव बैंक में जूनियर क्लर्क की नौकरियां, इतनी मिलेगी सैलरी

Bank Recruitment 2021 :महाराष्ट्र में अकोला जिला केंद्रीय कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने जूनियर क्लर्क के 100 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अगस्त से ही जारी है. बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवा चार सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए अकोला जिला केंद्रीय कोऑपरेटिव बैंक की वेबसाइट akoladccbank.com पर जाकर आवेदन करना होगा. अकोला जिला केंद्रीय कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जूनियर क्लर्क भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 31 जुलाई 2021 से की जाएगी.

महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन प्रारंभ- 20 अगस्त 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 04 सितंबर 2021

आवेदन शुल्क-
1000 रुपये आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही पेमेंट करने की सुविधा है.
अकोला जिला केंद्रीय कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जूनियर क्लर्क भर्ती 2021 के लिए सैलरी-प्रोबेशन के दौरान प्रति माह 10000 रुपये और नौकरी पक्की होने के बाद 25000 रुपये प्रति माह|
योग्यता-
अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ सीसीसी या ओ या ए या बी लेवल कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना जरूरी है. अभ्यर्थी का महाराष्ट्र का निवासी होना आवश्यक है.

चयन प्रक्रिया-
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी.
ऑनलाइन परीक्षा 75 फीसदी अंकों की होगी. जबकि 25 फीसदी अंक इंटरव्यू से मिलेंगे.परीक्षा में माइनस मार्किंग भी होगी. गलत जवाब देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे.
परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 50 फीसदी अंक हासिल करने जरूरी हैं. ऑनलाइन परीक्षा 150 मिनट की होगी. इसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *