बीजापुर : प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 160 बीपीएल परिवारों को मिला निःशुल्क गैस कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत जिले के ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी बीजापुर, मददेड़ एवं नैमेड़ 160 बीपीएल परिवारों को उज्जवला योजना का निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया गया। अब इन बीपीएल परिवारों को उक्त ग्रामीण गैस वितरक एजेंसी से रिफलिंग सिलेंडर मिल सकेगा। ज्ञातव्य है कि जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत गैस कनेक्शन की संख्या बढ़कर करीब 13 हजार 500 हो गयी है। जिले में पूर्व से प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर कार्यवाही करने सहित पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण जारी है। सहायक खाद्य अधिकारी श्री बीएल पदमाकर ने इस बारे में बताया कि वर्तमान में भी यदि कोई बीपीएल परिवार को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त करना हो,तो वे नजदीकी गैस एजेंसी में सम्पर्क कर निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरने सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना केवाईसी जारी करवाकर निःशुल्क गैस कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *