नदी के बहाव के बीच फसे 4 बच्चो को पुलिस ने सकुशल निकला।

छत्तीसगढ़। मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बोरा नदी में 4 बच्चे नहाने के लिए गए हुए थे जहां नदी में अचानक बहाव तेज हो जाने से चारों बच्चे अपने हौसले को कायम रखते हुए चट्टान को पकड़े हुए थे. जैसे ही इसकी खबर मनेन्द्रगढ़ थाना प्रभारी सचिन सिंह को मिली उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, एसडीएम, एवं रेस्क्यू टीम को दी साथ ही बिना देर किए अपने दल के साथ उक्त स्थान के लिए रवाना हो गए. बारिश के कारण फ़्लैश वाटर आने से बच्चे नदी में फस गए थे, बिना किसी का इंतजार कर पुलिस टीम के जाबांज अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा एक सीढ़ीनुमा पुल बनाकर रस्सी की मदद से नदी के बहाव में फंसे 4 बच्चों को बड़ी जद्दोजहद के साथ बाहर निकाला गया. बिना किसी का इंतजार कर पुलिस टीम के जाबांज अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा एक सीढ़ीनुमा पुल बनाकर रस्सी की मदद से नदी के बहाव में फंसे 4 बच्चों को बड़ी जद्दोजहद के साथ बाहर निकाला गया, इस रेस्क्यू में 2 घंटे लगे.

उक्त रेस्क्यू में सहायक उप निरीक्षक श्री आर भगत, आरक्षक श्री राकेश शर्मा, नगर सैनिक सुरेश रजक व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि परिजनों की विशेष जवाबदारी बनती है कि तेज बारिश हो तो ध्यान रखें कि बच्चों को अकेले बाहर नदी तालाब में नहाने के लिए ना भेजें साथ ही उन्होंने थाना मनेंद्रगढ़ के पुलिस कमर्चारियों की सरहाना भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *