बेमेतरा : ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम काज की समीक्षा की। जिलाधीश ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे सभी मूल निवासी भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे, जिस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है। पट्टे पर प्राप्त शासकीय भूमि यथा वन अधिकार प्रमाण पत्र को कृषि भूमि माना जाएगा। ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, घोबी, पुरोहित जैसे-पौनी-पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा शासन द्वारा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे, यदि उस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है। भूमिहीन कृषि मजदूर से आशय है कि-“ऐसा व्यक्ति जो कोई कृषि भूमि धारण नहीं करता और जिसकी जीविका का मुख्य साधन शारीरिक श्रम करना है और उसके परिवार का जिसका की वह सदस्य है, कोई सदस्य किसी कृषि भूमि को धारण नहीं करता है।
      

जिलाधीश ने विद्युत वितरण कम्पनी के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए कि वर्तमान मे जिले मे अल्प वर्षा को ध्यान मे रखते हुए विद्युत कटौती न की जाय जिससे किसान सिंचाई पम्प के जरिए अपनी फसल की सिंचाई कर सके। बैठक के दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चैपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, जन शिकायत (पीजीएन) एवं लोक सेवा गारंटी अधिनियम आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए। जिलाधीश ने अधिकारियों से लंबित आवेदन पत्रों के निराकरण की वस्तुस्थिति के संबंध मे आवेदक, हितग्राही/शिकायत कर्ता को भी सूचित करने के निर्देश दिए। जिससे आवेदक को उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही की जानकारी मिल सके।
     

 बैठक के दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, गौधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास, धान उठाव, वृक्षारोपण, रसायनिक खाद की उपलब्धता, धान उठाव, जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन हेतु अतिरिक्त कक्षो के निर्माण, सभी गौठनों में चारागाह निर्माण, चारागाह में नेपियर घास का रोपण करनें के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा श्रीमती रश्मि ठाकुर, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *