15 अगस्त को 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों से चल रही है। हर कोई देश भक्ति के रंग में खुद को रंगना चाहता है। लड़कियों को इस मौके पर क्या ड्रेस पहननी है ये तो वो डिसाइड कर चुकी होंगी, लेकिन अब वो नेल पेंट (Nail Paint) की लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन में होंगी। चलिए हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर कर देते हैं और आपको बताते हैं कि किस तरह का नेल पेंट आपको लगाना चाहिएं। यहां नेल पेंट की कुछ तस्वीरें दे गई हैं। जिन्हें देखकर आप अपने नेल पेंट कर सकते हैं।
Independence Day 2021: ये रहे ट्रेंडी नेल आर्ट डिजाइन
