UPSC IES, ISS 2020:आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा की आंसर- की जारी की

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES), इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी कर दी है। आयोग ने दोनों ही परीक्षाओं के लिए आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की है। इन परीक्षाओं में शामिल हुए कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए आंसर-की चेक कर सकते हैं।
आयोग ने पहले ही जारी किया रिजल्ट:- इससे पहले आयोग ने UPSC IES, ISS परीक्षा 2020 का रिजल्ट भी जारी किया था। जारी रिजल्ट के आधार पर आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जाम 2020 में सफल घोषइत हुए कुल 15 कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए हैं। इसी तरह इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस एग्जाम 2020 में सफल हुए कुल 50 कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए हैं।। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
ऐसे करें चेक आंसर-की:
• आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
• यहां होमपेज पर उपलब्ध ‘एग्जाम’ टैब पर क्लिक करें।
• अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से ‘आंसर-की’ पर क्लिक करें।
• नया पेज खुलने पर ‘IES – ISS एग्जाम 2020 पेपर I और पेपर II’ ऑप्शन नजर आएगा।
• अब आप जिस आंसर-की को देखना चाहते हैं ,उस पर क्लिक करें।
• UPSC IES, ISS परीक्षा 2020 आंसर-की के साथ एक नई विंडो ओपन होगी।
• पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर-की को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल रख लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *