मैनेजमेंट ट्रेनी के 588 पदों पर भर्ती के लिए CIL ने की नोटिफिकेशन जारी ,09 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे आवेदन

कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के करीब 500 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 09 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 588 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

पदों की संख्या – 588

माइनिंग – 253

इलेक्ट्रिकल – 117

मैकेनिकल – 134

सिविल – 57

इंडस्ट्रीयल इंजीनियरिंग – 15

जियोलॉजी – 12

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 04 अगस्त 2021 को 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

 

जरूरी तारीखें-

आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 अगस्त

आवेदन की आखिरी तारीख- 09 सितंबर

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन गेट – 2021 स्कोर, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी

सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 50,000 रुपए से लेकर 1, 60,000 रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।

एप्लीकेशन फीस

Gen/OBC- 1180 रुपए

SC/ST/PWD- कोई फीस नहीं

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 09 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *