JEE Main 2021: सेशन 4 के लिए NTA ने दोबारा खोली एप्लीकेशन विंडो, यहां से डायरेक्ट करें अप्लाई

JEE Main 2021: जेईई मेन 2021 अगस्त: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने चौथे सत्र के लिए जेईई मेन 2021 आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) दोनों छात्र 9 से 11 अगस्त तक jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
नई दिल्ली: JEE Main 2021: जेईई मेन 2021 अगस्त: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने चौथे सत्र के लिए जेईई मेन 2021 आवेदन विंडो फिर से खोल दी है. पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) दोनों छात्र 9 से 11 अगस्त तक jeemain.nta.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 सितंबर, 2, 2021 को होने वाली है. इस विंडो के दौरान, जिन छात्रों ने पहले चौथे सत्र के लिए आवेदन किया था, वे परीक्षा फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. एनटीए ने कहा कि उसे छात्रों से आवेदन विंडो को फिर से खोलने का अनुरोध मिल रहा है. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक)

जेईई मेन 2021 सत्र 4 परीक्षा फीस का भुगतान करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी. जिन छात्रों ने पहले सत्र के लिए आवेदन किया था, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.

एनटीए ने कहा, “जिन उम्मीदवारों ने पहले जेईई (मुख्य) – 2021 सत्र – 4 के लिए आवेदन किया है, उन्हें उसी पेपर के लिए फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. हालांकि, वे इस अवधि के दौरान यानी 9 से 11 अगस्त (रात 9 बजे तक) के दौरान अपने विवरण (श्रेणी, विषय, आदि) रिवाइज्ड कर सकते हैं, ”

“11 अगस्त 2021 सत्र – 4 को आवेदन पत्र बंद होने के बाद कोई सुधार विंडो उपलब्ध नहीं होगी. इसलिए उम्मीदवारों को अपना विवरण भरते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी,”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *