राज्य में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और समस्त छात्रवास और आश्रमों में 6 से 8 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
स्वच्छता पखवाड़े में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय और समस्त छात्रवास और आश्रमों के शिक्षक विद्यार्थी तथा इन विद्यालयों एवं आश्रमों की मॉनिटरिंग के लिए गठित की गई समिति के सदस्य भी शामिल होंगे। पखवाड़े के अंतर्गत 6 से 8 अगस्त के दौरान विद्यालयों और आश्रमों की विशेष साफ-सफाई की जाएगी। इस कार्य में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने के निर्देश अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास विभाग द्वारा दिए गए हैं।
रायपुर : एकलव्य विद्यालय, आश्रमों और छात्रवासों में स्वच्छता पखवाड़ा 6 से 8 अगस्त तक
