Ayodhya Ram Mandir Live Updates : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए तैयारियां अब आखिरी चरण में हैं. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां अयोध्या में मौजूद होंगे.
Ram Mandir Live Updates :अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां आखिरी दौर में है. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. इस आयोजन में पीएम मोदी समेत देश की बड़ी नामी हस्तियां भी शामिल होंगी. राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अलग-अलग क्षेत्र के दिग्गजों को न्योता भी दिया जा चुका है. आज सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या जा रहे हैं. वह आज अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के साथ-साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
दुनिया के अन्य देशों में भी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियां हो रही हैं. साठ से अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. बड़े शहरों में राम यात्रा निकाली जाएगी. 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम होगा. अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, जापान जैसे साठ से भी अधिक देशों में ये कार्यक्रम होगा. पेरिस में आइफ़िल टॉवर तक राम यात्रा निकाली जाएगी. 21 जनवरी रविवार से हो जाएगा कार्यक्रम का प्रारंभ. कई जगहों पर छोटे कार्यक्रम भी होंगे. अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण होगा.
यूपी के सीएम योगी अयोध्या स्थिर राम मंदिर परिसर में पहुंच गए हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का भी जायजा लेंगे.
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. सरयू नदी के घाट पर साधु-संत अभी से ही रामलला के लिए अलग-अलग भजन पेश कर रहे हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विदेशी पर्यटक भी अयोध्या पहुंच रहे हैं. इन पर्यटकों को कहना है कि उन्हें प्रभु श्री राम बेहद पसंद हैं. वो उनके व्यक्तित्व से खासे प्रभावित होते हैं.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या जाएंगे. इस दौरान वह राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लेंगे .