गिरोह के सदस्यों ने कई शहरों में उम्मीदवारों के लिए फर्जी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए थे, जिनमें से पटना और मुंबई के साकीनाका में एक-एक शिविर अभी भी संचालित हो रहा था.
नई दिल्ली:
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले अतंरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शुक्रवार को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही इस रैकेट से जुड़े 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गिरोह ने बीते दो सालों में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर अभ्यर्थियों से करोड़ों रुपये इकट्ठा किए थे.
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने दिन में पटना, मंगलुरु, बेंगलुरु और धनबाद में नौ ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. यहां रेड के दौरान करीब 25 लोग भी जांच एजेंसी को मिले, जिन्हें फेक जॉब लेटर दिया जाना था. ये गिरोह FCI, GST और अलग-अलग मंत्रालयों में नौकरी का झांसा देता था.