Mohammed Shami ने ODI में रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बने

Mohammed Shami: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. शमी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

Mohammed Shami ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. शमी की खतरनाक गेंदबाजी का ही कारनामा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 277 रन ही बना सकी. बाद में भारत ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. शमी को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि 16 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय गेंदबाज ने भारत में वनडे में खेलते हुए 5 विकेट लिए हो. इससे पहले आखिरी बार ऐसा कमाल 2007 में जहीर खान ने किया था. जहीर ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. शमी ने इसके अलावा एक और रिकॉर्ड बनाया.

शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में घर (भारत) पर खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. ऐसा कर शमी ने जडेजा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेलते हुए 24 विकेट लिए थे. अब शमी के नाम भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में खेलते हुए कुल 27 विकेट दर्ज हो गए हैं. शमी ने अबतक भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 मैच खेले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *