सभी ने हॉर्न बजाकर खुशी जतायी
संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने आज विकासखंड मुख्यालय नवागढ़ में मिनीमाता स्मृति दिवस आयोजित कार्यक्रम में के मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल हुए। उन्होंने 20 दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल मय हेलमेट सौंपी। सभी ने ट्राइसाइकिल का हॉर्न बजाकर खुशी जतायी।
इसी प्रकार विकासखंड मुख्यालय बेरला में विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने भी 15 दिव्यांगों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल प्रदाय की। इन सभी दिव्यांगों ने भी बैटरी चालित ट्राइसाइकिल पाकर खुशी का इजहार हॉर्न बजा कर किया। दोनों जगह समाज कल्याण के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मिनीमाता की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि शोषण, भेदभाव तथा अत्याचार से मुक्त और समतामूलक समाज के निर्माण में उनका योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज की उन्नति तथा विकास के लिए निरंतर कार्य किया। मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला थी, जो सांसद बनी थी। स्नेह और ममता की प्रतिमूर्ति मिनीमाता मानव उत्थान व समाज कल्याण के लिए समर्पित रहीं।
वहीं बेरला कार्यक्रम में विधायक श्री आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि मिनीमाता का पूरा जीवन समाज के शोषित तथा वंचित लोगों की भलाई के लिए समर्पित रहा।
उन्होंने पुण्यतिथि पर मिनीमाता को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मिनीमाता के कार्य सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। मिनीमाता को दलितों और महिलाओं के उत्थान के लिए किए गए कार्यों के लिये हमेशा याद की जाएंगी।