ममता सिंह ने बताया कि हरियाणा के हालात ठीक हैं और मेवात में भी हालात सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने 106 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं और 216 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली :
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. एडीजी कानून व्यवस्था ममता सिंह ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में यह दावा किया है. साथ ही उन्होंने नूंह हिंसा में साजिश और इसके पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर कहा कि इसकी जांच की जा रही है. नूंह में जिला प्रशासन की ‘बुलडोजर कार्रवाई’ पर उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है. इनमें से कोई हिंसा में शामिल है या नहीं इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. वहीं तोड़फोड़ को लेकर दुकानदारों का कहना है कि न हमने अवैध कब्जा किया और न ही हम हिंसा में शामिल हैं.
ममता सिंह ने कहा कि हरियाणा में अभी हालात ठीक हैं. पूरा हरियाणा शांति की तरफ बढ़ रहा है और मेवात में भी हालात सामान्य हो रहे हैं. सिंह ने बताया कि नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 106 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं. साथ ही 216 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया को लेकर भी 24 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
ममता सिंह ने कहा कि हरियाणा में अभी हालात ठीक हैं. पूरा हरियाणा शांति की तरफ बढ़ रहा है और मेवात में भी हालात सामान्य हो रहे हैं. सिंह ने बताया कि नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस ने 106 से ज्यादा केस दर्ज किए हैं. साथ ही 216 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया को लेकर भी 24 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इनमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.