Parliament Monsoon Session 2023: संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ है, लेकिन मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है.
नई दिल्ली:
संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में मणिपुर में हिंसा के कारण गतिरोध पिछले कुछ दिनों से जारी है. विपक्षी दलों ने मणिपुर की स्थिति को लेकर सोमवार को संसद में संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया है. केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों ने भी संसद गांधी की प्रतिमा के सामने आज कई राज्यों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर प्रदर्शन किया. विपक्ष की मांग है कि संसद में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बयान दें, जबकि सरकार लगातार जोर दे रही है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी नहीं बल्कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोलेंगे. संसद का गतिरोध सुलझाने के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष कुछ वरिष्ठ नेताओं से बात की है. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय और डीएमके नेता टी आर बालू से राजनाथ सिंह ने बात की. संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ है, लेकिन मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर सदन में लगातार हंगामा हो रहा है.
– संसद भवन में पीएम मोदी के साथ वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हो रही है. गृह मंत्री अमित शाह , बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी बैठक में मौजूद हैं. इस बैठक में संसद के गतिरोध को सुलझाने पर चर्चा हो रही है.
– संसद का गतिरोध सुलझाने के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष कुछ वरिष्ठ नेताओं से बात की है. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सभा में विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खरगे, टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय और डीएमके नेता टी आर बालू से राजनाथ सिंह ने बात की.
– मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है.
– साथ ही सांसद संजय सिंह को शेष मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है. बीजेपी सांसद ब्रिज लाल ने एनडीटीवी से कहा कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह बार-बार चेयरमैन की चेतावनी के बावजूद हंगामा कर रहे थे और वेल में आकर नारेबाजी कर रहे थे. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया.
– 12 बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद राज्यसभा में फिर जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
-लोकसभा में भी हंगामा हुआ. विपक्षी सांसद वेल में आए मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग की. हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई.
-राज्यसभा में आज भी शुरुआत हंगामे के साथ हुई जिसके चलते सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
-संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों का मणिपुर हिंसा को लेकर प्रदर्शन. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, महुआ मांजी, मनोज झा, रंजीत रंजन, सुप्रिया सुले इस प्रदर्शन में शामिल हैं. इन सांसदों ने प्रधानमंत्री से सदन के अंदर मणिपुर हिंसा को लेकर बयान देने की मांग की और कहा कि मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.
-राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और अपराध के खिलाफ बीजेपी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, “हम राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के इस्तीफे की मांग करते हैं। दलितों (महिलाओं) पर अत्याचार को रोकने की जरूरत है. अत्याचार काफी बढ़ गए हैं, और इसलिए हम यहां संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.”
– मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोनों सदनों में बयान देने की मांग को लेकर विपक्षी गठबंधन पार्टियों (I.N.D.I.A) ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.