मोबाईल मेडिकल यूनिट एवं मुख्यमंत्री मितान योजना की सेवा के विस्तार के साथ-साथ अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क का
किया वर्चुअल शुभारंभ
बालोद जिले को मिला एक अतिरिक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात
विधायक, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने मोबाईल मेडिकल यूनिट में पहुंचकर कराया अपना स्वास्थ्य जाँच
मुख्यमंत्री मितान सेवा के शुभारंभ के तत्काल बाद विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने हितग्राहियों के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भेंट किया
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से राज्य में शहरी सेवाओं का विस्तार करते हुए अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए), मोबाईल मेडिकल यूनिट एवं मुख्यमंत्री मितान योजना के सेवाओं केे विस्तार का वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम के वर्चुअल शुभारंभ अवसर पर आज जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में आयोजित समारोह में संजारी बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री शीबू नायर, नगर पालिका बालोद के उपाध्यक्ष श्री अनिल यादव सहित कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ रेणुका श्रीवास्तव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आज आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के नगरीय निकायों को 30 नई मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात मिलने के साथ-साथ राज्य के 44 नगरपालिकाओं एवं 02 नगर पंचायतों को मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पूरे प्रदेश के साथ-साथ बालोद जिले को भी एक मोबाईल मेडिकल यूनिट की सौगात दी है। ज्ञातव्य हो कि बालोद जिले में 03 मेडिकल मोबाईल यूनिट संचालित है। जिले को 01 और अतिरिक्त मोबाईल मेडिकल यूनिट मिलने से जिले में मोबाईल मेडिकल यूनिट की संख्या कुल 04 हो जाएगी। इस अवसर पर विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने जिला पंचायत परिसर में खड़ी मोबाईल मेडिकल यूनिट में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य जाँच कराया।
बालोद जिले में स्थापित किया जाएगा 02 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क
मुख्यमंत्री श्री भूपेेश बघेल द्वारा आज अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क (यूआईपीए) के शुभारंभ करने के पश्चात् बालोद जिले के नगर पालिका परिषद बालोद एवं दल्लीराजहरा में 01-01 अर्बन इंडस्ट्रियल पार्कों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए बालोद नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दल्ली रोड में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के पास एवं नगर पालिका दल्लीराजरा में ट्रांसपोर्ट नगर में भूमि चिन्हांकित कर लिया गया है।
विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कलेक्टर ने मितान बनकर हितग्राहियों के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र
प्रदान किया
आज के आयोजन की खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने मितान की भूमिका निभाते हुए हितग्राही श्री गौरव पटेल और उसकी धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल पटेल के घर में पहुंचकर उन्हें विवाह प्रमाण पत्र भेंट किया। राज्य के मुखिया के द्वारा मुख्यमंत्री मितान योजना के सेवा के विस्तार के शुभारंभ के तत्काल बाद उनके घर में विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए अपने विधायक, कलेक्टर एवं नगर के प्रथम नागरिक को देखकर जिला मुख्यालय बालोद के वार्ड नंबर 10 जवाहर पारा निवासी श्री गौरव पटेल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डिंपल पटेल बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। उन्होंने इस योजना के फलस्वरूप उन्हें घर पहुंच विवाह प्रमाण पत्र मिलने पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए राज्य शासन की इस योजना की सराहना की। विदित हो कि समय बद्ध तरीके से नागरिकों को सेवा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से हितग्राहियों को घर पहुंच सरकारी सेवा प्रदान किया जाएगी। इसके अंतर्गत टोल फ्री नंबर 14545 में काॅल करके विभिन्न दस्तावेजों एवं सेवाओं को घर बैठे मंगाया जा सकेगा। मुख्यमंत्री मितान योजना में जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र के अलावा राशन कार्ड, गुमास्ता, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित कुल 23 सेवाओं को शामिल किया गया है।