रायगढ़ : वरिष्ठ मतदाता सम्मान:वृद्धजन मतदाताओं का कर रहे सम्मान, मतदान केंद्र आने का दे रहे न्योता

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के लिए जिले में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम

जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में आगामी निर्वाचन कार्यक्रमों में मतदाताओं की शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले में मतदान केन्द्र स्तर पर वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मतदान केंद्र स्तर पर वृद्धजन मतदाताओं विशेषकर 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का उनके घर पहुंचकर सम्मान किया जा रहा है तथा निर्वाचन में शत-प्रतिशत सहभागिता के लिए मतदान केंद्र आने का न्योता भी बूथ लेवल ऑफिसर से रहे हैं। इसी कड़ी में अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडेय ने आज धरमजयगढ़ पहुंच कर यहां वृद्ध मतदाताओं को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया और उन्हें निर्वाचन कार्यक्रम में सहभागी बनने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त निर्वाचनों में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की शत.प्रतिशत भागीदारी के लिए दृढ़ संकल्पित है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तारन प्रकाश सिन्हा  के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। बीते मई माह में नवविवाहिता वधू सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, जहां महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में वृद्धजन की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *