समूह द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पाद और उसके विक्रय की ली जानकारी
बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त श्री भीम सिंह ने आज कलेक्टर श्री राहुल देव के साथ मुंगेली विकासखंड के ग्राम लिम्हा में संचालित महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का अवलोकन किया। उन्होंने वहां स्व सहायता समूह की महिलाओं और उद्यमियों द्वारा तैयार किए जा रहे विभिन्न उत्पादों, उत्पाद तैयार करने हेतु कच्चा सामग्री की उपलब्धता, लागत, विपणन, पैकेजिंग तथा उसके विक्रय से होने वाली आमदनी के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री सिंह ने समूह द्वारा तैयार किए जा रहे मिक्सचर (नमकीन) का स्वाद भी चखा और सराहना की। समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा रीपा में गोबर से लकड़ी निर्माण, नमकीन, चना मुर्रा सहित विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे है। इससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है और वे सभी लोग इस रीपा से जुड़कर काफी खुश है। संभागायुक्त ने समूह की महिलाओं को मन लगाकर कार्य करने उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने और गांव में ही रोजगार व स्व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने जिले के सभी विकासखंडो में दो-दो महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क संचालित किया जा रहा है। जहां समूह की महिलाओं और उद्यमियों द्वारा विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा समय-समय आवश्यक मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाता है। समूह की महिलाओं ने बताया कि ग्राम लिम्हा के रीपा में अब तक 44 हजार रुपए से अधिक की सामग्री का विक्रय किया जा चुका है। संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में गोबर पेंट की डिमांड को देखते हुए शीघ्र ही यहां के रीपा में गोबर पेंट इकाई की स्थापना की जाएगी।