कबीरधाम जिले के पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों ने आज प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात की। पावर लिफ्टिंग के सदस्यों ने बताया कि कबीरधाम जिले में पहली बार 23 से 25 जून तक तीन दिवसयी राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अलग-अलग जिले के लगभग 500 खिलाड़ी शामिल होंगे। पावर लिफ्टिंग खिलाड़ियों ने मंत्री श्री अकबर को प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आमंत्रण भी दिया। मंत्री श्री अकबर ने आमंत्रण के लिए खिलाड़ियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
वन मंत्री श्री अकबर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव पहल की जा रही है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में खेल अधोसंरचना के विकास और मजबूती के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कड़ी मेहनत और सतत् अभ्यास करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर पार्षद श्री अशोक सिंह, एल्डरमेन श्री देवराज पाली, श्री मोहन अग्रवाल, श्री आकाश केशरवानी, श्री वीरेन्द्र जांगड़े, श्री सुरज राजपुत सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।समाचार क्रमांक-687/गुलाब डड़सेना