Dark Circle Home Remedy: एक बार डार्क सर्कल हो जाने पर इनसे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इनको दूर करने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन ये पूरी तरह से कारगर हों ऐसा जरूरी नही है.
Dark Circle Home Remedy: आंखों के नीचे काले घेरे ( Dark Circle) आपकी सुंदरता को कम कर देते हैं. अगर आपके डार्क सर्कल ( Dark Circle Home Remedies) हैं तो ये अलग से ही दिखाई देने लगते हैं. आंखों के नीचे कालापन होने के पीछे के कारणों में नींद की कमी, खराब स्लीप क्वालिटी, एलर्जी, हाइपरपिग्मेंटेशन, एनीमिया, धूम्रपान और उम्र बढ़ना शामिल हैं. एक बार डार्क सर्कल हो जाने पर इनसे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इनको दूर करने के लिए बाजार में कई तरह की क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन ये पूरी तरह से कारगर हों ऐसा जरूरी नही है. अगर आप इनको दूर करने के लिए घरेलु उपायों की तलाश मे हैं तो आज हम आपको बताएंगे ऐसा स्किन केयर रूटीन ( Eye Care Routine) जिसको अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं.
जिस तरह से आप अपनी स्किन की केयर करते हैं, ठीक उसी तरह आपको अपनी आंखों की देखभाल करनी चाहिए. क्योंकि आंखों के पास की स्किन बेहद सेंसटिव होती है. इसलिए इसकी देखभाल भी उसी तरह से करनी चाहिए. जिस तरह से फेस के लिए क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजर रूटीन को फॉलो करते हैं ठीक उसी तरह आंखों के साथ किया जाना चाहिए. आज हम आपको आखों की स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे. आपके किचन में मौजूद चीजों की मदद से आप इन चीजों को घर पर बना सकते हैं. ये आई स्किन केयर रूटीन आपके काले घेरों को कम करने में भी मदद करेगा.
आंखों की देखभाल के लिए होममेड रेमेडी | Eye Skin Care Home Remedy
पहला स्टेप
आंखों के पास क्लीजिंग के लिए आपको चाहिए कच्चा दूध और कच्ची हल्दी. इसके लिए आप कच्ची हल्दी को कद्दूकस कर के उसका रस निकाल लें और इसे दूध में मिला दें. अब इसमें रूई को डुबोकर आंखों के पास के एरिया को साफ करें. फिर कॉटन पैड को इसमें डिप कर के आंखों के ऊपर रख कर छोड़ दीजिए.
दूसरा स्टेप
आंखों के पास लगाने के लिए आपको पैक तैयार करना है. इसके लिए आप 2 चम्मच हल्दी के रस में 1 चम्मच बेसन को मिलाएं. फिर इसमें नारियल तेल को मिक्स कर के पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. जब ये सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें.
तीसरा स्टेप
अब आपकी आंखों में लगाने वाली क्रीम तैयार करनी है. इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच कैस्टर ऑयल, एलोवेरा जेल और नारियल तेल डालकर मिला लें. अब इस क्रीम से आंखों के ऊपर मसाज करें और रात भर के लिए लगाकर छोड़ दें.
हर रोज ये आई केयर रूटीन फॉलों करने से आपको कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा. बस इसो हर रोज करना होगा.