प्रदर्शनी में मिलेंगे ख्याति प्राप्त बुनकरों के उत्पाद
ग्रामोद्योग विभाग एवं जिला हाथकरघा कार्यालय के माध्यम से आयोजित कोसा एवं कॉटन ऑफ छत्तीसगढ़ हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी सह विक्रय का आज महाप्रबंधक विपणन श्री राजीव शुक्ला एवं श्री ए.के. नाथ, सिविल एसईसीएल के महाप्रबंधक की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रतिभागी बुनकर सहकारी समिति के प्रतिनिधि एवं राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार प्राप्त श्री नत्थू देवंागन रायगढ़, श्री देवानंद देवांगन भिलाईगढ़, श्री कन्हैयालाल देवांगन रायगढ़ विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने छत्तीसगढ़ की हाथकरघा एवं हस्तशिल्प कलाकृतियों और प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन कर कलाकृतियों की सराहना की।
प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय हाथकरघा वस्त्र उत्पादन को एक ही छत के नीचे आम उपभोक्ता तक सीधे पहुचना, बुनकरों के लिए नियमित रोजगार के अवसर में वृद्धि करना है। प्रदर्शनी में कोसा एवं सूती उत्पादक क्षेत्र जैसे रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, चन्द्रपुर, छुरी, सिवनी, रामाटोला, लोफन्दी, भिलाईगढ़ के बुनकर समिति एवं प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। उनके द्वारा आकर्षक कोसा एवं कॉटन वस्त्र जैसे उत्कृष्ट कलात्मक कोसा साडियॉ, कोसा मलमल, कोसा डेªस मटेरियल, कोसा सलवार सूट, कोसा बाफ्ता, सूती साडियॉ, शुटिंग, शर्टिंग, दुपट्टा, बेड-शीट, बेड-कव्हर, पिलो-कव्हर, टॉवेल, नेपकीन, कुर्ता, पैजामा, गमछा आदि का प्रदर्शन किया जा रहा है। यहां प्रदर्शनी नोडल अधिकारी एवं उपसंचालक हाथरकघा श्री डोमूदास धकाते ने बताया कि यह प्रदर्शनी 25 मई से 1 जून तक प्रतिदिन सवेरे 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुली रहेगी।