कोण्डागांव : जल जीवन मिशन में निर्धारित तिथि तक कार्य प्रारम्भ ना होने पर निविदा की जाए निरस्त- कलेक्टर

सभी ग्राम पंचायतों में गुणवत्तापूर्ण जल प्रदाय की व्यवस्था हेतु कलेक्टर ने दिये निर्देश
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

गुरुवार को जिला कार्यालय में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन अंतर्गत जल प्रदाय कार्य को गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण होना सुनिश्चित कराने एवं सभी योजनाओं को निश्चित अवधि में पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने विभिन्न ग्रामों पूर्ण परियोजनाओं में गुणवत्ता परीक्षण कर विभिन्न विभागों जैसे पीडब्ल्यूडी, ग्राम पंचायत, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग द्वारा एनओसी प्राप्त करने के पश्चात ही भुगतान करने हेतु जारी राज्य के दिशा-निर्देशों का परिपालन करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच हेतु निर्देशित करते हुए ऐसी परियोजनाएं जहां पर निविदा के पश्चात भी ठेकेदारों द्वारा शासन द्वारा नियत अवधि में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है उनकी निविदाएं निरस्त कर नवीन निविदाएं कराने को कहा। कलेक्टर ने निर्मित परियोजनाओं के बेहतर संचालन हेतु ग्रामीणों को जागरूक कर ग्राम पंचायत स्तर पर परियोजना संचालन हेतु शुल्क लेने एवं ऑपरेटरों की नियुक्ति कराने को भी कहा। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी एसी ट्राइबल मनोज केसरिया, महिला बाल विकास अधिकारी एकके विश्वाल, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह, ईई पीएचई हरि सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *