जबलपुर में ‘अहिंसा एवं स्वच्छता रन’ आयोजित, 20 हजार लोगों ने लिया भाग

अहिंसा रन का आयोजन भारत में जबलपुर सहित 67 शहरों में व अन्य देशों में 28 स्थानों पर एक साथ एक समय पर किया गया

भोपाल: 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को ‘अहिंसा एवं स्वच्छता रन’ आयोजित किया गया. शहर के व्यस्ततम व्यापारिक क्षेत्र कमानिया गेट पर हुए इस आयोजन के दौरान भारी भीड़ उमड़ी. इसमें 20 हजार से ज्याद लोगों ने भागीदारी की.

यह दौड़ सुबह छह बजे शुरू हुई. इस आयोजन में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं निगमायुक्त स्वप्निल बानखडे, सांसद राकेश सिंह, विधायक विनय सक्सेना, अशोक रोहाणी, अजय विश्नोई,  निगमाध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, डॉ जितेंद्र जामदार, अखिलेश जैन, शरद जैन, पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी, ऋषभ जैन, सुबोध जैन भी सहभागी बने.

कमानिया गेट पर एकत्र होकर प्रतिभागी बड़ा फुहारा, खजांची चौक, तुलाराम चौक, करमचंद चौक, राजीव गांधी चौक, जबलपुर हास्पिटल तिराहा, ब्लूम चौक, तीन पत्ती, मालवीय चौक, लार्डगंज थाना होते हुए पुन: बड़ा फुहारा पहुंचे. तीन, पांच व दस किलोमीटर के अलग-अलग वर्गों में अहिंसा रन हुई.

अन्य शहरों व विदेशों में भी अहिंसा रन 
अहिंसा रन का आयोजन भारत में जबलपुर सहित 67 शहरों में व अन्य देशों में 28 स्थानों पर एक साथ एक समय पर किया गया. जीतो यूथ विंग के अंकित जैन व सीए मयंक सिंघई ने बताया कि ‘अहिंसा का वादा, स्वछता का जीवन इरादा’ शीर्षक के प्रकल्प पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना गौरव की बात है.

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि जबलपुर ने आज ताकत दिखा दी है. अब हमें जबलपुर को स्वच्छता में भी नंबर वन बनाना है. दिव्यांग प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए महापौर ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि इनकी हिम्मत सराहनीय है यह हमारे लिए प्रेरणा है.

अहिंसा रन की विशेषता यह रही कि इसमें सकल जैन समाज के विभिन्न संगठनों, गणमान्य नागरिकों के साथ-साथ अन्य सभी धर्म, संप्रदाय और वर्ग के लोग शामिल हुए. जीतो, जबलपुर चेप्टर के चेयरमैन राजेश जैन रेमंड, चीफ सेक्रेट्ररी राहुल बड़कुल, ट्रेजरार सीए मनीष कौशल, जोनल चेयरमैन चौधरी सुबोध जैन, चीफ कोऑर्डिनेटर डा विमल कुमार जैन, अहिंसा रन के संयोजक संजीव चौधरी , निशीथ जैन शैलेष जैन आदिनाथ सहित अन्य लोग इसमें शामिल होते हुए उत्साहित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *