कलेक्टर और मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने गांवों में पहुंचकर
सर्वेक्षण कार्य का किया निरीक्षण
शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 का कार्य जिले में 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वेक्षण के लिए जिले के कुल 454 ग्राम पंचायतों के लिये 736 प्रगणक दलों एवं 180 पर्यवेक्षकों को कार्यभार सौंपा गया है। जिला उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में सर्वेक्षण से पूर्व सभी संबंधित जिला, जनपद स्तर अधिकारी-कर्मचारियों, प्रगणक दलों एवं पर्यवेक्षकों का मोबाईल एप, आनलाईन पोर्टल एवं सर्वेक्षण प्रपत्र में मेनुवल एंट्री संबंधित प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया हैं।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुमीत अग्रवाल द्वारा सर्वेक्षण के प्रथम दिवस पर जनपद पंचायत नरहरपुर अंर्तगत ग्राम पंचायत अमोड़ा के ग्राम कोर्राम पारा, ग्राम पंचायत मासुलपानी के ग्राम ढोढरापहर एवं ग्राम खदरवाही में चल रहे सर्वेक्षण का स्वयं उपस्थित होकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रगणक दलों को पूरी गंभीरता से त्रुटि रहित सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सर्वेक्षण के दौरान प्रगणक दलों को प्रत्येक परिवार को इस सर्वे का उद्देश्य एवं इससे प्राप्त होने वाले लाभ के बारे में अनिवार्य रूप से अवगत कराने के स्पष्ट निर्देश कलेक्टर द्वारा जारी किये गये है। जिले में इस सर्वेक्षण का निरीक्षण अपर कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा निरंतर किया जा रहा है।