केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि CBI कांग्रेस सरकार के दौरान कथित फर्ज़ी मुठभेड़ मामले में मोदी जी (जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे) को फंसाने के लिए मुझ पर दबाव बना रही थी. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कभी हंगामा नहीं किया.
नई दिल्ली:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुजरात में एक कथित फर्ज़ी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री) को फंसाने के लिए उन पर ‘दबाव’ डाला था.
बुधवार को ‘न्यूज़ 18 राइज़िंग इंडिया’ कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के इस आरोप पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही कि नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग’ कर रही है.