मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क का शुभारंभ सुबह 11ः30 बजे वर्चुअल रूप से करेंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम मझगवां स्थित गौठान व रीपा स्थल में किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जिले में विकासखण्ड बैकुंठपुर के मझगवां तथा आनी एवं विकासखण्ड सोनहत के घुघरा तथा कुशहा गौठन का चयन किया गया है।मझगवां गौठान में रीपा अंतर्गत कई गतिविधियां जैसे गोबर पेंट यूनिट, स्टेशनरी प्रोडक्ट मेकिंग, बोरी बैग मेकिंग, पेपर कप/बॉक्स मेकिंग, लेमन ग्रास प्लांटेशन आदि गतिविधियां शामिल है जिसका संचालन स्व सहायता समूह की कुल 38 दीदियां कर रहीं हैं। वहीं आनी गौठान में पापड़ मेकिंग, मसाला मेकिंग एवं प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग, जैम मेकिंग यूनिट, बेकरी एंड ब्रेड मेकिंग यूनिट तथा फ्लेक्स एवं ऑफसेट बैनर प्रिंटिंग यूनिट का संचालन किया जा रहा है जिसका परिचालन कुल 35 स्व सहायता समूह की महिलाएं कर रहीं हैं।