एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झूला का एक हिस्सा टूट कर अलग हो गया और काफी ऊंचाई से गिरने के कारण झूले पर बैठे लोग घायल हो गए.
जयपुर:
अजमेर के कुंदन नगर में चल रहे दरबार डिज्नीलैंड में टावर झूला टूट कर गिरने से कई बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा व घायलों को तत्काल जेएलएन अस्पताल पहुचाया गया. वहीं झुला संचालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. यह झूला अजमेर बस स्टैंड क्षेत्र स्थित कुंदन नगर के नजदीक लगी प्रदर्शनी में लगे हुए थे. दुर्घटना में कई महिलाएं और बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर अंशदीप ने जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय मे चिकित्सकों को अलर्ट कर घायलों के इलाज की व्यवस्था की है.
एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झूला का एक हिस्सा टूट कर अलग हो गया और काफी ऊंचाई से गिरने के कारण झूले पर बैठे लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी. भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए हम काम करेंगे. सभी घायल खतरे से बाहर हैं.