दूरदराज और गंभीर मरीजों को मिल रहा है लाभ
भेंट मुलाकात के दौरान बगीचा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री से एम्बुलेंस की मांग की थी
बगीचा क्षेत्र के ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुर जिला में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बगीचा विकासखंड के ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा के लिए एक एम्बुलेंस की मांग की थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए और दूरस्थ अंचल में पाठ क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश मौके पर ही दिए थे। जिसके परिपालन में जिला प्रशासन और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए खनिज न्यास निधि मद से एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। अब दूर दराज के मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा लाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा मिल रही है। जिससे गंभीर मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। एम्बुलेंस मिलने से बगीचा क्षेत्र के ग्रामीणजन खुश हैं एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिए है।