टिकट कलेक्ट (TC) का महिला यात्री से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. घटना के आर पुरम रेलवे स्टेशन की है.
बेंगलुरु:
बेंगलुरु शहर में एक टिकट कलेक्ट (TC) का महिला यात्री से अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. घटना के आर पुरम रेलवे स्टेशन की है, जहां टीसी ने एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप किया, तो टीसी उनसे भी भिड़ गए. ऐसा लगता है कि टीसी शायद नशे में ड्यूटी कर रहा था. वीडियो वायरल होने पर साउथ वेस्टर्न रेलवे ने टीसी को निलंबित कर दिया है और जांच शुरू कर दी है.
रेलवे स्टेशन पर टीसी द्वारा महिला से अभद्र व्यवहार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि टीसी, महिला से बेहद गलत तरीके से बात कर रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला ट्रेन से यात्रा कर लौट रही है. इस दौरान उसके साथ एक पुरुष भी है. टीसी इन्हें रोकता है और टिकट दिखाने के लिए कहता है.
टीसी से कहा पुलिस के बाप को बुलाओ…
महिला- हमारे पास टिकट है. हम इतनी दूर ऐसे ही सफर करके नहीं आए हैं…!
टीसी- दिखाओ, दिखाओ टिकट दिखाओ, वहीं बोल रहा हूं, तुमको कब से…मेरा काम है वो. ये तुम्हारा घर नहीं है.
महिला- थोड़ा धीरे बात करो… आप मुझे खींच क्यों रहे हैं? मैं पुलिस को बुलाती हूं…
टीसी- करो करो फोन करो. तुम पुलिस के बाप को बुलाओ, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
इस बीच एक अन्य यात्री वीडियो में कहता नजर आ रहा है कि ये टीसी अकेली महिला को परेशान कर रहा है. हमें इसके खिलाफ बोलना चाहिए. किसी महिला के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. ये बहुत गलत हो रहा है. इसके बाद कुछ और लोगों की आवाज भी आती है, वो सभी कहते हैं कि पुलिस को फोन कीजिए. इतने में वो टीसी महिला से दूर जाकर खड़ा हो जाता है.
बीते कुछ दिनों में ट्रेन में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार के कई मामले सामने आए हैं. कुछ दिनों पहले ही अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में एक टीटीई ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया था. आरोप है कि टीटीई मुन्ना कुमार उस वक्त नशे में धुत्त था. साथ ही आरोपी सफर के दौरान छुट्टी पर चल रहा था. इस मामले में लखनऊ जीआरपी ने आरोपी टीटीई मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.