विधायक, जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए,
दिए नवदंपतियों को आशीर्वाद, सुखद खुशहाल वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री कन्या विवाह के 50 हजार बढ़ोतरी किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को मानदेय बढ़ाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया
छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2022-23 अंतर्गत रामानुजनगर ब्लाक के ग्राम पंचायत पटना के सरना बगीचा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन हुआ। सरगुजा आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक श्री खेलसाय सिंह, जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के आला अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने 85 नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देकर सुखद खुशहाल वैवाहिक जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रामानुजनगर ब्लाक के 60, प्रेमनगर ब्लॉक के 25 इस प्रकार 84 हिन्दु जोड़े एवं 1 मुस्लिम जोड़े कुल 85 परिणय सूत्र में बंधे।
सरगुजा आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री खेलसाय सिंह सहित प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50 हजार की बढ़ोतरी की गई है जो गरीब परिवार के लिए एक सौगात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि पच्चीस हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए देने का निर्णय लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापन किया है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य निर्धन कन्याओं के विवाह सन्दर्भ में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण करने, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजुल खर्चों को रोकने, सामूहिक विवाह के माध्यम से निर्धनों के मनोबल एवं आत्मसम्मान में वृद्वि करने, सामाजिक हालत में सुधार करने, दहेज एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को रोकने। वधु अथवा वर के माता-पिता पर किसी भी प्रकार का आर्थिक बोझ ना पड़े। इस योजना के तहत् कन्या मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत जारी राशन कार्ड धारित परिवार की हो, एक परिवार की अधिकतम 2 कन्याओं को योजना का लाभ दिया जा सकता है। कन्या की आयु 18 वर्ष एवं लड़के की आयु 21 वर्ष से अधिक हो। कन्या छ.ग. की निवासी हो। कन्या के प्रथम विवाह पर ही यह राशि देय होगी। सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने पर ही सहायता राशि की पात्रता होती है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड के सदस्य श्री इस्माइल खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती आनंद कुंवर, नगर पंचायत प्रेम नगर उपाध्यक्ष श्री आलोक साहू, सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती प्रमिला देवी साहू, राजीव गांधी युवा मितान क्लब के समन्वयक श्री परमेश्वर यादव, सरपंच श्रीमती विमला सिंह मरावी, जिला पंचायत सीईओ सुश्री लीना कोसम एसडीएम श्री उत्तम रजक, एसडीओपी श्री प्रकाश सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री चंद्रबेस सिसोदिया,प्रतिनिधि गण,गणमान्य नागरिक एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का किया धन्यवाद ज्ञापन
मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहिकाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहिकाओं के मानदेय बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापन किया है। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सरजाल, श्रीमती राजकुमारी जयसवाल, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती तारामणि, श्रीमती उषा राजवाड़े, श्रीमती सुनीता जायसवाल एवं श्रीमती इंदिरावती आदि उपस्थित थे।