संस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने दर्शकों का मन मोहा
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल पावारस सुकमा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति के मार्ग में कदम बढ़ा रहा है। जहां गत वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, वहीं इस वर्ष अपने वार्षिक उत्सव के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
सोमवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पावारस सुकमा द्वारा सुकमा ऑडोटोरियम में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री कवासी लखमा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन शामिल हुए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर, राजकीय गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने अपने नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया वही मिडिल व हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने गीत, संगीत, नृत्य से लगातार दर्शकों को बांधे रखा। ऑडोटोरियम में बच्चों द्वारा लगाई गई छाया चित्र प्रदर्शनी का सभी अतिथियों ने अवलोकन किया।
इस अवसर पर श्री हरिश कवासी अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा, श्री राजू साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा, श्रीमती आयशा हुसैन उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद सुकमा, श्री करनदेव सदस्य जीव जन्तु बोर्ड, श्री राजेश नारा योग आयोग सदस्य, श्री मनोज देव अध्यक्ष पालक समिति सेजेस पावारास सुकमा, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीकांत कोर्राम, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधिगण सहित पालकगण उपस्थित थे।
श्री कवासी लखमा ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी शामिल है। जिसमें जिले के बच्चों का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। साथ ही बच्चों को स्कूल में उन्हें उत्कृष्ट बनाने पर जोर दिया जाता है। उन्होंने सेजेस के सभी बच्चों को वार्षिक उत्सव की शुभकामनाएं के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप अब वो दिन दूर नही जब हमारे अपने बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़कर अधिकारी बनेंगे और राज्य का नाम रोशन करेंगे।