राज्य में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, जिनमें से तीन बाद में चुनाव मैदान से हट गए थे. उन्होंने बताया कि जिन 200 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए उनमें चार महिलाएं हैं.
निर्वाचन आयोग ने नगालैंड विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 222 आवेदनों में 22 को अवैध पाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 225 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, जिनमें से तीन बाद में चुनाव मैदान से हट गए थे. उन्होंने बताया कि जिन 200 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए उनमें चार महिलाएं हैं.