White Hair Home Remedies: केमिकल वाले डाई का इस्तेमाल किए बिना भी बालों को काला किया जा सकता है. यहां जानिए सफेद बालों को काला करने में कौन-कौनसे घरेलू उपाय काम के साबित हो सकते हैं.
White Hair Problem: समय से पहले बालों के सफेद होने की दिक्कत से अनेक लोग परेशान रहते हैं. ऐसे भी कई लोग हैं जिनके बाल उम्र बढ़ने के साथ-साथ सफेद होने लगते हैं. इन सफेद बालों (White Hair) को रंगने के लिए यूं तो केमिकल वाली डाई इस्तेमाल में लाई जाती है, लेकिन यह डाई (Hair Dye) बालों को कम और स्कैल्प को ज्यादा काला कर देती है. माथे पर भी यह कालापन नजर आने लगता है. वहीं, हर महीने पार्लर जाकर डाई करवाई जाए तो जेब पर अच्छीखासी मार भी पड़ जाती है. ऐसे में यहां आपकी परेशानी को सुलझाने के टिप्स दिए जा रहे हैं. यहां जानिए किस तरह आसानी से घर पर ही सफेद बालों को काला (Black Hair) किया जा सकता है.
बालों को काला करने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल बेहद ही आसानी से किया जा सकता है. करी पत्ते (Curry Leaves) के इस्तेमाल के लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर लें और उसमें 2 चम्मच ही ब्राह्मी पाउडर लें. इस मिश्रण में करी पत्ते को पीसकर मिला लें. सब चीजों को बालों पर लगाने के लिए इनमें हल्का पानी मिलाया जा सकता है. पानी मिलाने पर यह मास्क बालों पर लगाने के लिए परफेक्ट हो जाता है. इसे बालों पर तकरीबन एक घंटे तक लगाकर रखने के बाद धो लें.
बालों पर नारियल का तेल सही तरह से लगाया जाए तो सफेद बालों की दिक्कत दूर हो जाती है. आपके सिर को भी सफेद बालों ने घेर लिया है तो एक कटोरी में नारियल का तेल (Coconut Oil) लेकर उसमें नींबू का रस मिला लें. इस मिश्रण को बालों पर लगाने से पहले हल्का गर्म कर लें और फिर जड़ों से सिरों तक लगा लें. इसे बालों पर 1 से 2 घंटे लगाए रखें और फिर सिर धो लें. इस मिश्रण को जब भी बाल धोएं उससे पहले लगाया जा सकता है. इससे प्राकृतिक रूप से बाल काले होने लगते हैं.
बालों की रंगत बदलने में काली चाय का प्रभाव भी देखने को मिलता है. सफेद बालों की दिक्कत में काली चाय का इस्तेमाल करने के लिए एक गिलास पानी में काली चाय बना लें. इस पानी को ठंडा करें और इसे बालों पर लगा लें. बालों पर लगाए रखने के बाद तकरीबन आधे से एक घंटे तक सिर को जस का तस रहने दें. इसके बाद बालों को धो लें. सफेद बालों को काला करने के लिए हफ्ते में एक बार इस नुस्खे को आजमाया जा सकता है.
बात जब बालों की देखभाल करने की आती है तो गुड़हल का जिक्र भी आ ही जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि गुड़हल बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. इसका इस्तेमाल अक्सर बालों को बढ़ने में मदद करने और झड़ते बालों की दिक्कत को कम करने में किया जाता है. सफेद बालों को काला करने के लिए भी गुड़हल का फूल काम में लाया जा सकता है. इसके लिए कुछ गुड़हल के फूलों को पानी में रातभर भिगोकर रखें. इस पानी से अगली सुबह बालों को धो लें. इसे मेहंदी के साथ मिलाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है.
सामान्य मेहंदी को बालों पर लगाने पर सफेद बाल काले नहीं बल्कि लाल दिखाई देने लगते हैं. लेकिन, बालों पर मेहंदी (Mehendi) का सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो बाल सुर्ख काले भी हो सकते हैं. इसके लिए मेहंदी पाउडर में काली चाय या कॉफी का पानी मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को बालों पर लगाएं. 1 से 2 घंटे लगाए रखने के बाद बाल धोने पर सफेद बालों की रंगत गहरी हुई नजर आने लगेगी.
मेथी के पीले दानों को पीसकर पाउडर तैयार कर लें. इस पाउडर में 3 से 4 आंवले का रस और नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें. सिर पर इस हेयर मास्क को लगाएं और एक घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. बेहतर असर के लिए इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं. असर नजर आने लगेगा.